स्मृति ईरानी ने कहा JNU में हुई हिंसा के पीछे लेफ्ट का हाथ !

5 जनवरी के दिन JNU में हलवारों ने साबरमती हॉस्टल में तोड़फोड़ की थी इतना ही नहीं इन हमलावरों ने छात्राओं पर भी प्रहार किया था | जिसके बाद हर दिन इस पर प्रदर्शन किए जाने लगे और लोग मांग करने लगे की इन हमलावरों को पुलिस जल्द से जल्द ठूंड और उनके सजा मिले | वहीँ JNU के लोगो का कहना था की ये हमला ABVP की ओर से किया गया है, लेकिन अब इस पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ फोटो सामने रखी है | इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 के नाम हैं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जिन संदिग्धों की पहचान हुई है उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, शिव पूजन मंडल, डोलन, आइशी घोष हैं |

वहीं इस मामले पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि ‘जेएनयू में लेफ्ट का मुखौटा उतर चुका है | उन्होंने हिंसा करने वाली भीड़ का नेतृत्व किया, करदाताओं के पैसे से बनाई गई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, नए छात्रों को एनरोल करने से रोका, कॉलेज परिसर को राजनीति का अखाड़ा बनाकर उसका इस्तेमाल किया | दिल्ली पुलिस के सबूत जारी करने के बाद ये जनता के सामने आ गया है कि जेएनयू में हुई हिंसा के पीछे लेफ्ट का हाथ था |’

Related Articles

Back to top button