ED की बड़ी कार्यवाही, ICICI की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति की सम्पत्तियां ज़ब्त
ED ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ पर बड़ी कार्रवाई की है | ED ने पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर के मुंबई स्थित फ्लैट और उनके पति दीपक कोचर की कंपनी की कुछ संपत्तियों को जब्त कर लिया है | बताया जा रहा है कि संपत्ति की कुल कीमत 78 करोड़ रुपये है | 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से विडियोकॉन को मिले 3250 करोड़ रुपए के लोन मामले में चंदा कोचर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है |
बता दें कि आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर अपने पति दीपक कोचर को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है | बताया जा रहा है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकोन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था | वीडियोकॉन ग्रुप ने इस लोन में से 86 फीसदी नहीं चुकाए | 2017 में इस लोन को नॉन परफॉर्मिंग असेट्स में डाल दिया गया था | जिसके बाद अब ED ने चंदा कोचर पर बड़ी कार्रवाई की है |