अब दीपिका पादुकोण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का करारा वार
दीपिका पादुकोण जबसे जेएनयू के छात्रों के साथ प्रदर्शन में खड़ी हुई हैं तब से ही इस मुद्दे पर लगातार राजनीती हो रही है | दीपिका पादुकोण पर कई नेताओं ने टिप्पणियां की हैं | वहीं इसे लेकर उनकी फिल्म पर भी सवाल उठने लगे थे | इसके बाद विपक्ष ने दीपिका पादुकोण का साथ दिया और उनकी फिल्म का समर्थन भी किया | वहीँ केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक कार्यकर्म में संबोधित करते हुए दीपिका पादुकोण पर टिप्पणी की है उन्होंने कहा है की ‘जिसने भी यह खबर (जेएनयू में दीपिका का जाना) पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं?’ ‘यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं | वह उनके साथ खड़ी हुईं, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया | वो उन लोगो के साथ खड़ी हुई है जो जवानों की मौत पर सेलिब्रेट करते है |’
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने स्मृति ईरानी का एक वीडियो ट्वीट किया है | इस वीडियो में स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘साल 2011 में दीपिका ने कहा था कि वे कांग्रेस को सपोर्ट करती हैं |’ स्मृति ने जेएनयू हमला मामले पर बयान देते हुए कहा कि अभी जांच चल रही है | उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के सामने रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा |