ईरान की राजधानी तेहरान में एक बोइंग विमान हुआ क्रैश, 170 लोगो की हुई मौत
ईरान ने आज अमेरिकी बेस पर हमला कर दिया जिसके बाद अब ईरान के तेहरान से एक और बड़ी खबर आ रही है। ईरान की राजधानी तेहरान में इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बोइंग विमान क्रैश हो गया है। यह विमान युक्रेन का था और बताया जा था है कि इसमें 170 यात्री सवार थे।
वहीं बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ये विमान उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 170 लोगों की मौत हो गई है | फिलहाल बचाव का काम चल रहा है।
रिपोर्टर के अनुसार बताया जा रहा है कि बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यूक्रेन जा रहे इस विमान में 170 यात्रियों और चालक दल से सदस्य सवार थे।