JNU हिंसा को लेकर कोलकाता में SFI ने शुरू किया प्रदर्शन
JNU के हॉस्टल में रविवार रात कुछ लोगों ने हिंसा की | इस हिंसा में JNU के कई छात्र-छात्राएं घायल भी हो गए थे | JNU की एक वीडियो सामने आई थी जिसमे कुछ लोगो ने छात्रों के साथ मारपी की थी | इस दौरान कुछ लोगो ने अपने मुँह पर मास्क पहने हिंसा की | उन लोगो ने JNU के हॉस्टल में तोड़फोड़ की साथ ही बताया जा रहा है कि हॉस्टल के साथ-साथ JNU की लैब में भी तोड़फोड़ की गई थी | इस सब के बाद पूरे देश में JNU हिंसा को लेकर गुस्सा है | दिल्ली से लेकर मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | अब कोलकाता में भी इस हिंसा को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं |
कोलकाता में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) ने JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया है | इस दौरान लोगो की मांग है की पुलिस को JNU में हुई हिंसा की जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए | साथ ही ये सवाल भी रखा जा रहा है कि जब ये हिंसा की जा रही थी तो उस समय प्रशासन कहा मौजूद था ?