पाकिस्तान में सिख युवक की हुई हत्या, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव की तस्वीरें सामने आती रहती हैं | वहीँ अब पाकिस्तान के पेशावर युवक की हत्या कर दी गई | बताया जा रहा है की इस युवक का नाम परविंदर सिंह था | परविंदर की अगले हफ्ते शादी होने वाली थी | रिपोर्ट्स के अनुसार परविंदर अपनी शादी की तैयारियों के लिए ही पेशावर गए थे | जहां उनकी कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी |
अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिख युवक की हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है | विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहीं इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए | पाकिस्तान को चाहिए कि वह अन्य देशों को उपदेश देने की बजाय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करे | साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों को लक्षित कर किए जा रहे अपराध में संलिप्त दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने, उन्हें दंडित करने की मांग की है. विदेश मंत्रालय ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और एक सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्म परिवर्तन करा विवाह करने की घटना की भी निंदा की है.