CAA विरोध में मो.वकील के परिजनों से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
- अखिलेश यादव ने किया बीजेपी का नया नामकरण
- बीजेपी को बताया भटकाऊ जनता पार्टी
- पीड़ित परिवारों को लेकर अखिलेश और प्रियंका आमने सामने
- प्रियंका ने की दारापुरी परिवार से मुलाकात
- अखिलेश यादव मो.वकील के परिजनों से मिले
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो आग पूरे देश में लगी थी | उस आग की लपटें भले ही बुझ गई हो लेकिन इस आग को पूरी तरह से बुझा देने के लिए बीजेपी हर कोशिश कर रही है | वही विपक्ष प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगो से साथ ही उन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने में जुटे है | जिन्होने प्रदर्शन के दौरान अपने किसी खास खो दिया या फिर उनका कोई खास प्रदर्शन के दौरान जेल गया | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां दंगाईयों से और प्रदर्शनकारियों से वसूली करने में लगी है वही कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर जहां योगी सरकार को जनता की दुश्मन और कांग्रेस को जनता का सबसे बड़ा शुभचिंतक बता रही है | वही अखिलेश यादव भी जनता तक पहुंचेने की रेस में पीछे नही है | अगर प्रियंका गांधी दारापुरी परिवार से मिल रही है | वही दुसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में काल के गाल में समाए मो.वकील के परिजनों से मिले और उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया साथ ही परिवार को इंसाफ दिलाने का ढ़ाढस भी बंधाया |
बता दे कि सीएए के खिलाफ लखनऊ में हुए प्रदर्शन में मो.वकील की गोली लगने से मौत हो गई थी | जिसके बाद परिवार योगी सरकार के प्रदर्शनकारियों के परिवार से वसूल के फैसले के बाद विचलित हो गया था | ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ना सिर्फ मो.वकील के परिवार से मुलाकात की | बल्कि बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए एक ट्वीट भी किया और अपने ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने बीजेपी का नया नामकरण कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी का नाम बदल अखिलेश यादव ने भटकाउ जनता पार्टी रख दिया है | अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “CAA जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा सरकार ‘मिस्ड कॉल’ जैसे अगंभीर माध्यम का प्रयोग करके अपनी हँसी उड़वा रही है | भाजपा विघटनकारी विषयों को उठाकर पुलिस पोस्टिंग जैसे भ्रष्टाचार तथा महंगाई, बेरोज़गारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है | BJP दरअसल ‘भटकाऊ जनता पार्टी’ बन गयी है |”