अमेरिका ने फिर किया ईरान पर हमला, 6 की मौत !
अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन इराक पर हमला कर दिया है । जहां कल उन्होंने ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी समेत कई लोगो को मारा था वहीं अब खबर है कि अमेरिका ने इराक पर आज दूसरी बार हमला किया है और इस हमले में कई लोगो की जान गई है।
बताया जा रहा है कि ये हमला बगदाद के ताजी तोड के पास हुआ है। वहीं इस पर इराक के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि एयर स्ट्राइक ने दो कारों को निशाना बनाया, जिसमें ईरान समर्थित लड़ाके सवार थे। इराक के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में हशद-अल-साबी के 6 लड़ाके मारे गए।