विक्की कौशल के साथ भी फिल्म में नजर आ चुकी हैं ‘मिर्जापुर की गोलू’

ओटीटी की सुपरहिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन 5 जुलाई से स्ट्रीम हो चुका है। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज के तीनों सीजन का आनंद ले सकते हैं।

ओटीटी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई से स्ट्रीम हो चुका है। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज के तीनों सीजन का आनंद ले सकते हैं। इस सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। श्वेता दिखने में जितनी क्यूट लगती हैं, उतनी ही वह एक कमाल की एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने ना सिर्फ ओटीटी पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिनमें ‘मसान’ एक प्रमुख फिल्म है।

श्वेता त्रिपाठी का करियर

श्वेता त्रिपाठी कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन ओटीटी पर उनकी पहचान अलग तरह से बनी। इस साल 6 जुलाई को श्वेता अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी। इस खास मौके पर चलिए आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें उनका छोटा लेकिन प्रभावशाली रोल था।

व्यक्तिगत जीवन

6 जुलाई 1985 को दिल्ली में जन्मीं श्वेता त्रिपाठी के पिता सरकारी कर्मचारी हैं और इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एक रिटायर्ड टीचर हैं। श्वेता का बचपन अंडमान निकोबार और मुंबई में बीता। उनकी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की। श्वेता ने 29 जून 2018 को गोवा में रैपर और एक्टर चैतन्य शर्मा से शादी की।

श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल की फिल्म

24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई फिल्म ‘मसान’ से श्वेता त्रिपाठी को विशेष पहचान मिली। नीरज घायवान की इस फिल्म में श्वेता का रोल छोटा था लेकिन बहुत प्रभावशाली था। फिल्म छोटे शहरों की कहानी पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ‘मसान’ का बजट 7 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म का वर्डिक्ट सुपरफ्लॉप था, लेकिन यह एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। इस फिल्म से विक्की कौशल ने भी डेब्यू किया था और फिल्म में विक्की और श्वेता की छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई थी।

श्वेता त्रिपाठी की वेब सीरीज

‘मसान’ और ‘मिर्जापुर’ के अलावा, श्वेता त्रिपाठी ने ‘हरामखोर’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘कंजूस मक्खीचूस’, ‘लाखों में एक’, ‘मेहंदी सर्कस’, ‘कालकोट’, ‘द गॉन गेम’, ‘रात अकेली है’, ‘द इल्लीगल’, ‘रश्मी रॉकेट’, ‘लघुशंका’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। उनके शानदार अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है।

Related Articles

Back to top button