रवि किशन ने गोरखपुर से दाखिल किया नामांकन पत्र
भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने गोरखपुर में नामांकन दाखिल कर दिया है।
भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने आज उत्तरप्रदेश की गोरखपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
रवि किशन ने नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह अपने परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोरखपुर सीट से भाजपा ने दोबारा से रवि किशन को टिकट दी है। आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। काशी के बाद गोरखपुर दूसरी बड़ी हॉट सीट है जिस पर सभी लोगों की नजरें बनी हुई है|
नामांकन दाखिल करने के बाद रवि किशन ने मीडिया से कहा कि गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से आज मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैंने पिछले पांच वर्षों में गोरखपुर की जनता के लिए कार्य किया है। मैं मुंबई छोड़कर यही रह गया। यहां लोगों के लिए रोजगार लाया। कोरोना काल में लोगों की सेवा की। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नाम पर वोट देंगे। इस बार चुनाव में लोग भारी वोटों से विजयी बनाकर पिछली बार का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।