हाईकोर्ट ने केजरीवाल को नहीं दी राहत, अब निगाहें कल राउज एवेन्यू कोर्ट पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस मामले केजरीवाल को हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी और मामले की सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। स्वर्ण कांता शर्मा की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। ईडी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है।

गौरतलब है कि ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में घोटाले के चलते 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की और जल्द सुनवाई की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने उनकी इसे मानने से इंकार कर दिया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ई़़डी को हिरासत में भेज दिया था। उसी की सुनवाई कल है, जिसके चलते आज केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी करके कहा कि अरविंद केजरीवाल कल कोर्ट में कुछ बड़ा खुलासा करेंगे।

दूसरी तरफ भाजपा केजरीवाल को इस्तीफा देने की मांग पर अड़ी है। आज एक मीडिया समारोह में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि जेल से सरकार नहीं चल सकती।

अब सभी की निगाहें कल राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई पर है।

 

Related Articles

Back to top button