आज कांग्रेस का स्थापना दिवस, राहुल गांधी ने दी नोटबन्दी से दोगुनी खतरनाक चेतावनी
आज कांग्रेस अपना 135वां स्थापना दिवस मन रही है | ऐसे में कांग्रेस ने पूरे देश में “देश बचाओ, संविधान बचाओ” मार्च निकालने का फैसला किया है | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी को फिर एक बार घेरा है | उन्होंने कहा नागरिका संशोधन कानून नोटबंदी से भी ज्यादा खतरनाक होगा |इससे देश के गरीबों को ऐसा नुकसान होने वाला है कि वह नोटबंदी को भूल जाएंगे |
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नागरिका संशोधन कानून नोटबंदी से दुगना खतरनाक है | इसमें देश के हर गरीब को यह कहा जाएगा कि साबित करो कि आप भारतीय हो और उनके जो बांग्लादेशी दोस्त हैं उनको कोई कागज दिखाने की जरूरत नहीं होगी | उन्होंने कहा कि इसमें कोई अमीर लाइन में खड़ा नहीं होगा क्योंकि अमीर लोग उनके दोस्त हैं |
उन्होंने आगे कहा कि “मैंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं हैं और एक वीडियो में डिटेंशन सेंटर्स के दृश्य हैं, इसलिए आप तय करें कि कौन झूठ बोल रहा है, धनयवाद |”