लोकसभा चुनाव से जुड़े ख़ास तथ्य और सीईसी की शेरो-शायरी
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने चुनावों की घोषणा करते समय कई शेर भी पढ़े
लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयुक्त ने कई ऐसे आंकड़े दिए हैं, जिसे जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं, जिसके नतीजे 7 जून को आ जाएंगे। इसी दिन तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन अगली सरकार बना रहा है। सबसे खास बात रही कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कई शेर भी पढ़े और खूब तालियां भी बजी।
तो चलिए हम कुछ ऐसे आंकड़ों की बात करते हैं, जो बेहद दिलचस्प रहे –
1. 96.8 करोड़ मतदाताओं में से 1.82 करोड़ पहली बार वोट देंगे। इसके अलावा 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं।
2. 88.4 लाख लोग दिव्यांग वोटर्स है। 48 हजार ट्रांसजेंडर्स हैं।
3. 82 लाख लोग 85 साल से ऊपर हैं। 2.18 लाख 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं।
4. इस लोकसभा चुनाव में 12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। 1.89 करोड़ नए वोटर्स में से 85 लाख महिलाएं हैं।
5. वोटर अपने मोबाइल नंबर से अपने प्रत्याशी के बारे में जा सकता है। इसके लिए Know your candidate के जरिए अपने प्रत्याशी के बारे में जानिए। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि क्रिमनिल प्रत्याशी होने पर पॉलिटिकल पार्टी को बताना होगा कि उन्हें दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं मिला।
6. इस लोकसभा चुनाव में जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत- 66.76%
इसके अलावा चीफ इलेक्शन कमीशनर राजीव कुमार ने अपनी प्रेस कांफ्रेस में कई बार शेर भी बोले और कबीर के दोहे को भी याद किया। राजनीतिक पार्टियों के लिए राजीव कुमार ने बशीर बद्र का शेर भी पढ़ा।
‘दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा ना हों।’
इसके बाद राजीव कुमार ने पार्टियों को संदेश देते हुए कबीर का दोहा भी दोहराया
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय,
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय
ईवीएम पर सवाल
जब पत्रकारों ने ईवीएम पर सवाल उठाएं तो उन्होंने उसका जवाब कुछ अपनी लिखी शायरी से दिया।
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो