तरनतारन में धुंध ने ली 4 लोगों की जान, एक जख्मी
पंजाब के तरनतारन में घनी धुंध के कारण कल रात बहुत बड़ा हादसा हो गया। कार ट्रॉली के बीच हुए एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक व ट्राले को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार व्यक्ति सफेद शिफ्ट कार में नेशनल 54 पर हरिके बाईपास पर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खराब ट्राला खड़ा था। विजिबिलिटी कम होने के कारण शिफ्ट कार खड़े ट्राले से टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार की छत में एक पूरी साइड ट्रक से टकराने के बाद पिचक गई। कार में बैठे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई । वहीं एक व्यक्ति को तुरंत कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया । उसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर में माथा टेकने के बाद गुरु हरसहाय का रहने वाला परिवार घर वापस लौट रहा था। तकरीबन रात 12:00 बजे यह हादसा हुआ। तीन की पहचान हो गई है। जिनमें रॉबिन, गुरदेव सिंह और राजवीर है, जिनकी मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।