आज से शुरु होगा 11 दिन का अनुष्ठान पीएम मोदी, 22 जनवरी को है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 22 जनवरी को ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की है।
प्राण प्रतिष्ठा में अब 11 दिन शेष रह जाने पर पीएम मोदी ने कहा है कि अगले 11 दिनों तक वह विशेष अनुष्ठान करेंगे। एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए पीएम मोदी ने यह जानकारी दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से यह ऑडियो संदेश जारी किया है।
उन्होंने अगले 11 दिनों तक यानी कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तक विशेष अनुष्ठान करने की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने यूट्यूब संदेश में कहा कि शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ और आराधना से पहले कठोर व्रत करना होता है, इसलिए वह यह अनुष्ठान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह अपने अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक में स्थित पंचवटी से शुरू करेंगे, जहां श्रीराम ने अपने जीवन का काफी समय बिताया था।
उन्होंने कहा कि वह राम मंदिर उन लोगों की प्रेरणा लेकर जाएंगे, जिन्होंने इसके लिए अपना जीवन समर्पित किया।