हरियाणा में 75% आबादी को मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस
हरियाणा में हेल्थ बीमा योजना में सरकार फिर से बदलाव करने जा रही है। इस योजना में प्रदेश की 5 लाख एनुअल इनकम वाली फैमिली कर होगी योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें 5 हजार एनुअल प्रीमियम की वन टाइम पेमेंट करनी होगी।
आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 3 लाख स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें चिरायु हरियाणा के तहत 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड और आयुष्मान और आयुष्मान भारत योजना के तहत 28 लाख 89 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना में तीसरे बदलाव के बाद प्रदेश की 75% आबादी हेल्थ कवर में आ जाएगी।
जानिए क्या है चिरायु हरियाणा योजना?
चिरायु हरियाणा योजना में एनुअल इनकम की सीमा को 1.20 लाख रुपए से बढ़कर 1.80 लाख रुपए किया गया , जिससे प्रदेश में लगभग 28 लाख से अधिक परिवार इस योजना के दायरे में आ गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़कर चिरायु हरियाणा योजना शुरू किया।
इसके बाद सीएम ने इसका दायरा बढ़ाते हुए 1.80 लाख से ₹3 लाख रुपए तक कर दिया। अभी तक योजना के दायरे में आने वाले ₹1500 का एनुअल प्रीमियम देकर इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं।