29 लाख लोगों के पानी के बिल माफ : हरियाणा
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 29 लाख लोगों का बिजली का बिल माफ कर दिया है जिसकी बकाया राशि 372 करोड रुपए है| यह फैसला कैबिनेट ने लिया है | बुधवार को चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की इस मीटिंग के बाद यह जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने दी है | मीटिंग में 15 और एजेंडे पास किए गए|
मुख्यमंत्री जी नहीं है और बताया कि हरियाणा के 6000 से अधिक ग्रामीण चौकीदारों को सरकार ने हर महीने ₹400 देने का फैसला किया है| उन्होंने यह रकम अपने एरिया में होने वाली किसी जनहानि या अनहोनी से जुड़ी जानकारी देने के लिए दी जाएगी | यही नहीं ग्रामीण चौकीदारों को रिटायरमेंट पर सरकार की ओर से ₹200000 की एक फिक्स रकम भी दी जाएगी|
इसके अलावा राज्य में गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी हर महीने ₹3000 बतौर पेंशन दिए जाएंगे| इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी | जिन परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम है उन्हें यह पेंशन दी जाएगी|
मीटिंग में परिवहन विभाग की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा मोटर वाहन नियम 1993 के नियम 225 के तहत परिवहन निरीक्षकों को चालान करने की शक्तियां प्रदान करने की मंजूरी दी गई है|
-इसके साथ-साथ इको- टूरिज्म पॉलिसी को भी मंजूरी मिल गई है|
-वन प्राणी विभाग से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिले हैं|