अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले सड़क बनाने में जुटा देवारिया प्रशासन: देवरिया कांड
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ही रातों रात लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है।
बैरिया चौराहे से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क का नवीनीकरण आनन-फानन में PWD निर्माण खंड द्वारा कराया गया। आनन-फानन सड़क बनाने की चर्चा जोरों पर है। 2अक्टूबर से इसी रास्ते से होकर फतेहपुर गांव में लगातार अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियां दौड़ रही हैं। मगर, सड़क निमार्ण की ऐसी तस्वीर किसी दिन नहीं दिखाई दी।
अब जब 15 अक्टूबर को सड़क बनाने की तस्वीरें सामने आईं तो तरह-तरह की चर्चा होने लगी है।इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
अब एक सवाल जरूर उठता है आख़िर देवरिया के फतेहपुर गांव में अखिलेश यादव के पहुंचने से ठीक एक दिन पहले लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से ठीक एक दिन पहले ही सड़क क्यों बनाई जा रही ?