मणिपुर मुख्यमंत्री के आवास पर हुआ हमला, मचा हड़कंप।
कांग्रेस नेता ने दी बड़ी जानकारी!
मणिपुर:मणिपुर में हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज कई इलाकों में फिर से उग्र प्रदर्शन हुए। इस दौरान भीड़ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के परिवार से जुड़े एक आवास पर हमला किया।
हालांकि उस वक्त वहां पर कोई नहीं था। कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया।मुख्यमंत्री हालांकि पैतृक आवास पर नहीं रहते हैं और वह अपने आधिकारिक आवास में रहते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इंफाल के हिंगांग इलाके में मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की गई।
सुरक्षा बलों ने भीड़ को आवास से लगभग 100 मीटर पहले ही रोक दिया।’’प्रदर्शनकारियों ने पास की सड़क पर टायर भी जलाए मौके पर एंबुलेंस देखी गईं, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
मणिपुर में दो युवकों की मौत को लेकर छात्रों ने मंगलवार और बुधवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था।
भीड़ ने गुरुवार की तड़के इंफाल पश्चिम जिले में उपायुक्त कार्यालय में भी तोड़फोड़ की थी और दो वाहनों में आग लगा दी थी।