बिहार :- दरभंगा के AIIMS पर फिर चली बड़ी सियासत
JDU के नेता ने मीडिया से बात चित में ये कहा की केन्द्रीय सरकार नहीं चाहते है की यहाँ AIIMS बने।
बिहार के दरभंगा में AIIMS बनाने पर केन्द्र्य सरकार और राज्य सरकार ने दिया अपना – अपना बयान और प्रधान मंत्री पे सीधा निशाना साधते हुआ कहा मोदी जी नहीं चाहते की दरभंगा में AIIMS का निर्माण हो।
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव राजन सिंह ( ललन सिंह ) ने मीडिया से बात करते हुए सीधा केन्द्रीय के भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
और कहा की बिहार के मुख्या मंत्री दरभंगा में AIIMS हॉस्पिटल का निर्माण करना चाहते है ताकि वहा के गरीबो का इलाज मुफ्त में हो सके कौर छात्र भी अपनी मेडिकल की तयारी कर सके।
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माँगा 9 साल का हिसाब :-
राजीव रंजन सिंह ( ललन सिंह ) केंद्रीय सरकार के भाजपा से कहा की वे नितीश कुमार के उपलब्धियों के हिसाब पूछने से पहले ये बताऐ की उन्होंने ने 9 साल में कौन – कौन से काम किया है।
चिराग पासवान पर आरोप :-
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर कानून इंतजाम ख़राब होने पर आरोप लगते हुए ये कहाकि वह कुछ भी बोलता रहता है।
Lalan Singh slams PM Modi for ‘misleading’ people over AIIMS Darbhanga https://t.co/CZ3P7nJ5wE#LalanSingh #Modi #NarendraModi #AIIMS #Darbhanga #AIIMSDarbhanga #Bihar #JDU #YesPunjab @LalanSingh_1
— YesPunjab.com (For Punjabi follow @BawaHs) (@yespunjab) August 12, 2023