Modi Cabinet: विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी
Modi Government: केंद्रीय कैबिनेट ने PM e-bus सेवा को मंजूरी दी है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें बनाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "57,613 करोड़ रुपये की लागत में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मुहैया किए जाएंगे।"
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी, जिसके कार्यान्वयन से 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन उदार शर्तों पर दिया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन से देश भर में लगभग ३० लाख विश्वकर्मा परिवारों को लाभ मिलेगा। दस वर्षों के लिए बस संचालन योजना का समर्थन करेगा।केंद्रीय कैबिनेट ने भी विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुधवार को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है।
#WATCH | During a briefing on Union Cabinet decisions, Union Minsiter Anurag Thakur says "PM E-Bus Seva has been given approval. Rs 57,613 crores will be spent on this. Around 10,000 new electric buses will be provided across the country" pic.twitter.com/op6EqBgAZZ
— ANI (@ANI) August 16, 2023
विश्वकर्मा योजना के कार्यान्वयन से 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी। 1 लाख रुपये तक का लोन इस योजना के तहत उदार शर्तों पर दिया जाएगा। देश भर में करीब ३० लाख विश्वकर्मा परिवारों को इस योजना के कार्यान्वयन से लाभ मिलेगा।
The PM in Union Cabinet meeting today approved ‘PM Vishwakarma’ scheme to support people with traditional skills. Under this scheme, loans up to Rs 1 lakh will be provided on liberal terms: Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/CcDkV5slX1
— ANI (@ANI) August 16, 2023