PM Modi: G20, भारत में भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा असर गरीबो पर पड़ता हैं
PM मोदी ने कोलकाता में G20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की अंतिम बैठक में अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि गरीब लोगों पर भ्रष्टाचार का सबसे अधिक असर पड़ता है। उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत सरकार की जीरो-टॉलरेंस नीति भी बताई।
शनिवार को कोलकाता में G20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी और अंतिम बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल भाषण दिया। इस दौरान, उन्होंने कहा कि भारत में जीरो-टॉलरेंस की सख्त नीति है जो भ्रष्टाचार को नियंत्रित करती है।
VIDEO | “The impact of corruption is felt the most by the poor and the marginalised,” says PM Modi in his virtual address at the G20 Anti-Corruption Working Group's third and final meeting being held in Kolkata. pic.twitter.com/vOp0cSGMT3
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में G20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा कि भारत में भ्रष्टाचार का सबसे अधिक असर गरीबों और हाशिये पर रहने वाले लोगों पर पड़ता है। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार से लड़ना हमारा पवित्र कर्तव्य है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि G20 देश गैर-दोषी आधारित जब्ती का उपयोग करके विदेशी संपत्ति की वसूली में तेजी ला सकते हैं। इससे सही न्याय के बाद अपराधियों की तुरंत वापसी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित होगा।
VIDEO | "To expedite the recovery of foreign assets, G20 countries can set an example by using non-conviction based confiscation. This will ensure swift return and extradition of criminals after the due judicial process," says PM Modi as he virtually addresses G20 anti-corruption… pic.twitter.com/9vP9RnEQZl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
VIDEO | “I am glad that an understanding has been reached on informal cooperation between the law enforcement agencies as it will prevent criminals from exploiting legal loopholes,” says PM Modi in his virtual address at the G20 Anti-Corruption Working Group's third and final… pic.twitter.com/mKycIxx2PN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
PM मोदी ने खुशी जताते हुए कहा कि ”मुझे खुशी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अनौपचारिक सहयोग पर सहमति बन गई है, क्योंकि इससे अपराधियों को कानूनी खामियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा।” उनका कहना था कि भ्रष्टाचार बाज़ारों को बदनाम करता है और संसाधनों का विनियोजन प्रभावित करता है।