धर्मशाला स्टेडियम: संतुष्ट हुई आईसीसी की टीम
अरुण धूमल आईपीएल चेयरमैन एवं एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि विश्व कप की सारी सुविधाओं का जायजा अभ आईसीसी-बीसीसीआई की टीम लेगी|
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में विश्वकप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। तैयारियों को मद्देनजर रखने के लिए आईसीसी और बीसीसीआई की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंची। स्टेडियम में चल रही तैयारियों एवं मैदान में सुविधाओं की बारीकी से तहकीकात की गयी टीम के द्वारा|
टीम दिखी संतुष्ट स्टेडियम की तैयारियां देखकर| उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम अपनी रिपोर्ट आईसीसी और बीसीसीआई के पास जमा करवाएगी। इसके बाद जो सुझाव होगी, उन पर एचपीसीए के द्वारा बदलाव किए जाएंगे।
बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में अक्तूबर में वनडे क्रिकेट विश्व कप के पांच मैच खेले जाने हैं। इसमें एक मैच भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। विश्व कप के लिए विदेशी टीमें धर्मशाला की जमीन पर मुकाबले खेलेगी|