नूह के हिंसा में कैसे जूझ रहे है गरीब
नूह की हिंसा के दौरान गरीब के घर उझड़े|
गरीब इन जातियों के बीच हुए दंगो में झुज रहा है| एक वायरल वीडियो में दिखाया की गरीब की जिससे रोज़ी रोटी चलती है उसी दुकान को जला दिया गया है| इस वायरल वीडियो में लोगो ने कहा है की “सांप्रदायिक हिंसा में गरीबों को ही सबसे ज्यादा नुकसान होता है। आज शाम गुरुग्राम के सेक्टर 66 में सड़क किनारे इस आदमी की छोटी सी दुकान जला दी गई| उसे और दोनों समुदायों में उसके जैसे कई अन्य लोगों को मुआवजा कौन देगा? क्या ऐसा करने वाली ‘भीड़’ बच जाएगी? और हरियाणा के प्रमुख प्रश्न: पुलिस कहां हैं?”
In communal violence, it’s the poor who suffer the most. This man’s small roadside shop was burnt in Gurugram’s sector 66 this evening. Who will compensate him and many others like him across BOTH communities? Will the ‘mob’ who did this get away? And the key Haryana Qs: WHERE… pic.twitter.com/eMH6KK28T8
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 1, 2023