ओडिशा मे निर्माणाधीन पुलिया के ढहने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत
ओडिशा में इन दिनों हादसों का क्रम लगातार बना हुआ है। सोमवार तड़के भी यहां के रायगड़ा जिले में एक दुर्घटना की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। हादसा कल्याणसिंहपुर उपरसाजा के पास एक नाले के ऊपर निर्माणाधीन पुलिया के अचानक ढह जाने से हुई।
जानकारी के मुताबिक, जिले के कल्याणसिंहपुर उपरसाजा के पास नाले पर पिछले दो महीने से पुलिया की छत पड़ी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण वर्तमान समय में पुलिया का निर्माण काम रोक दिया गया था। पुलिया का सेंटरिंग अभी तक नहीं निकला है। नदी के आसपास के लोग स्नान के लिए इसी पुलिया पर निर्भर है।
रायगढ़ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुल के ढहने से पांच निर्दोष लोगों की अकाल मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा किए गए काम की खराब गुणवत्ता के कारण आज कई परिवार के घर उजड़ गए।
पुलिया दोपहिया वाहनों सहित लोगों की आवाजाही के लिए बनाई गई थी। लेकिन यह चालू होने से पहले ही ढह गयी। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।