मध्य प्रदेश का टाइगर स्टेट का ताज बरकरार
मध्यप्रदेश मे जंगल के राजा' की संख्या बढ़कर हुई 785
भारत समेत पूरा विश्व आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मना रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने देशभर में बाघों की कितनी संख्या है? इसको लेकर एक डेटा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में इस बार भी बाघों की संख्या सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ ही मध्य प्रदेश के सिर पर टाइगर स्टेट का ताज बरकरार है।
आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 785 बाघ हैं, जो कि पिछले आंकड़ों से 259 ज्यादा हैं। मध्य प्रदेश में साल 2020 के बाद 259 बाघ बढ़े हैं, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) है।
इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा,
“अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है।“
उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश की जनता को वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूं। आइये हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भावी पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण का पुनः संकल्प लें।
अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है।
मैं पूरे प्रदेश की जनता को, वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से… pic.twitter.com/3h5ImiSETP
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 29, 2023