आज CAA के खिलाफ आई सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
आज सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन के खिलाफ दाखिल हुई याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस कानून पत्र 59 याचिकाएं दाखिल की गई थी। जिसपर आज सुनवाई होनी है। इस दौरान CJI एस ए बोबडे भी बेंच में शामिल होंगे।
ये याचिकाएं विपक्षी दलों ने दाखिल की है जिसमें टीएमसी को महुआ मोइत्रा कांग्रेस के जयराम रमेश, असदुद्दीन ओवैसी, मनोज झा नेता शामिल हैं।
ज्यादातर याचिकाओं में धर्म के आधार पर शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून को संविधान के खिलाफ बताया गया है। यह सुनवाई 11:30 से शुरू होगी।
RJD के मनोज झा ने आज दायर की गई अपनी याचिका में कहा है कि यह कानून धर्मनिरपेक्षतावाद का उल्लंघन है क्योंकि इसमें धार्मिक समूहों के खिलाफ ‘‘भेदभाव की दुर्भावना’’ के साथ नागरिकता मुहैया कराने में कुछ लोगों को बाहर रखा गया है।