मैंगो फेस्टिवल रहा बेहद खास ,मोदी मैंगो की रही धूम
24 जुलाई को दिल्ली के जनपथ स्थित वेस्टर्न कोर्ट में आम महोत्सव मनाया गया और इस बार का ये 16वां आम महोत्सव था, रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित किये गए इस महोत्सव में लगभग 300 के करीब आम की प्रजातियां थी, इस महोत्सव में लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला जो आम था वो था , मोदी मैंगो और बुल्डोजर बाबा मैंगो | ये वो आम थे जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं इस आम महोत्सव में नेता और सांसदों ने शिरकत की | उन्होंने यहां आम की कई अलग अलग प्रजातियां भी देखी, सांसदों ने से जुडी कई रोचक बातें बताई और साथ ही अपने बचपन का आम से जुड़ा अनुभव भी साझा किया। आम महोत्सव में शशि थरूर, अलका लांबा, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, चिराग पासवान , प्रताप चंद्र सारंगी और साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई बड़ी हस्ती शामिल रहीं । आम महोत्सव का ये कार्यक्रम रात 9 बजे तक जारी रहा जिसमे लोग आम की तरह तरह की किस्मों का लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आए।
आम मोहत्सव की कुछ झलकियां