झड़प के लिए जामिया के छात्र ही जिम्मेदार, दिल्ली पुलिस का पलटवार
नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन पर अब दिल्ली पुलिस ने भी छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सफाई दी है | पुलिस ने झड़प के लिए छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है | दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एमएस रंधावा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को उकसाने की कोशिश की थी, लेकिन जवानों ने इस मामले में हर संभव संयम बरता. एमएस रंधावा ने कहा कि छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 30 जवान घायल हो गए | दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने बताया कि इस टकराव में दो SHO को फ्रैक्चर हुआ है, जबकि एक अन्य जवान ICU में है |
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रंधावा ने बताया कि रविवार (15 दिसंबर) को दोपहर बाद तकरीबन 2 बजे विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया था | उन्होंने बताया कि शाम को तकरीबन साढ़े चार बजे प्रदर्शनकारी माता मंदिर मार्ग की ओर गए जहां उन्होंने एक बस में आग लगा दी | उन्होंने कहा की इस दौरान पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया | रंधावा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों में अफवाहों का बाजार गर्म होने की भी बात कही है | दिल्ली पुलिस ने खासकर छात्रों से इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है | हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |