बालाकोट एयर स्ट्राइक पर पूर्व एयर फोर्स चीफ धनोवा का बड़ा बयान
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर वायु सेना के पूर्व प्रमुख बीएस धनोआ का बड़ा बयान आया है | उन्होंने कहा है कि बालाकोट हवाई हमला पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों और आतंकवादी संगठनों को यह बताने के लिए था कि भारत में किसी भी आतंकवादी हमले की ‘कीमत चुकानी पड़ेगी’ और पड़ोसी मुल्क को प्रभावी तरीके से यह संदेश समझा दिया गया है |
यह सब चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित सैन्य साहित्य महोत्सव में ‘अंडरस्टैंडिंग द मैसेज ऑफ बालाकोट’ पर चर्चा के दौरान पूर्व वायु सेना अध्यक्ष ने बताया | धनोआ ने आगे कहा कि “बालाकोट का संदेश पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों एवं आतंकवादी संगठनों को यह बताने के लिए था कि भारत में आतंकवादी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी, जो प्रभावी रूप से बता दिया गया है | हमारी तरफ से कुछ ‘मूर्खतापूर्ण गलतियां’ हुई हैं, जिसके लिए उपाय किए गए हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा | हम 27 फरवरी को पाकिस्तान वायु सेना के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं कर सके |’
इतना ही नहीं धनोआ ने कहा कि ’27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी | जिसके बाद ही पाकिस्तान की सेना हमारे निशाने पर थी | हम उनके खिलाफ हमले के लिए तैयार थे |