भाजपा नेता नीलेश राणा के बयान से भड़का विवाद, कहां औरंगजेब का पुनर्जन्म है शरद पवार

महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर जारी विवाद थम नहीं रहा। भाजपा नेता निलेश राणा द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने शरद पवार को “औरंगजेब का पुनर्जन्म” कहा था। जिसके बाद विवाद और गहरा हो गया है। एनसीपी ने मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा नेता से मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा है।

 

बुधवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब की तस्वीर सामने लाने पर विवाद हो गया था। से लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी टीपू सुल्तान और औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले कई पोस्ट शेयर किए गए थे। इसके बाद उपद्रवियो ने घरों और दुकानों में पथराव शुरु कर दिया। वर्तमान में कोल्हापुर में परिस्थितियां काफी तनावपूर्ण है।

घटना के बाद एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने अल्पसंख्यकों के लिए चिंता जाहिर की। भाजपा नेता निलेश राणे ने पवार पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहां और ट्वीट कर कहा ‘शरद पवार को मुसलमानों की चिंता इसलिए है क्योंकि चुनाव आने वाले हैं।” लगता है कि शरद पवार औरंगजेब का पुनर्जन्म है।

एनसीपी ने निलेश राणे के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है भाजपा नेता पर एनसीपी के प्रमुख की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे के अनुसार राणे के ट्वीट के विरोध मे एसीपी शुक्रवार से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेगी।

Related Articles

Back to top button