बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उत्तरप्रदेश के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी को आज श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्रद्धांजलि समारोह के उपलक्ष्य में अखिलेश ने कहा की, दिवंगत हरिशंकर तिवारी जन- जन के नेता रहे हैं। उस समय लोग संघर्ष करके राजनीति करते थे। आजादी के बाद जो नए तरीके की राजनीति शुरू हुई। हरिशंकर तिवारी जनता को लेकर संघर्ष करना, उसके साथ चलने और न्याय के लिए खड़ा रहने वाले उस पीढ़ी के नेता रहे हैं। वे कई बार मंत्री रहे। कई पार्टियों के साथ उन्होंने काम किया है। उनकी एक अपनी छवि रही है। उस छवि को बनाने के लिए उन्हें 40 से 50 साल संघर्ष करना पड़ा।
हरिशंकर तिवारी के गांव पहुंचे अखिलेश यादव
यहां से अखिलेश यादव सीधा बड़हलगंज के टांडा स्थित स्थित पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के गांव पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री के बेटे और सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी और बड़े बेटे और पूर्व सांसद कुशल तिवारी के मुलाकात कर अपनी संवदेनाएं व्यक्त की। साथ ही सपा मुखिया ने पूर्व मंत्री के चित्र पर पुष्पाजंलि कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इसके बाद अलिखेश सबसे पहले मालवीव नगर स्थित पूर्व विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके दिवंगत पति रामलखन पासवान को श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही परिवार के लोगों से मिलकर अपनी संवदेनाएं व्यक्त करते हुए ढांढस बंधावाया। उन्होंने कहा, शारदा देवी हमेशा जनता के लिए लड़ाई लड़ती रहीं। चाहे सरकार रही हो या नहीं, लेकिन वे हमेशा जनता के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई।