मुझे बाहर करने के चक्कर में देश हो रहा बर्बाद: इमरान खान
इमरान खान की पार्टी को सेना ने कुचलना शुरू कर दिया है और तमाम बड़े नेता परेशान होकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से इस्तीफा दे रहे हैं। इमरान खान के बेहद करीबियों ने अब उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया है।इमरान खान की पार्टी के कई सांसद, जिनमें आमिर महमूद कियानी, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी और आफताब सिद्दीकी शामिल हैं, उन्होंने 9 मई को सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों को लेकर इमरान खान की कड़ी निंदा करते हुए उनकी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में जमान पार्क स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इमरान ने अपने देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से सामने आने की अपील की। पूर्व पीएम ने कहा सर्वोच्च न्यायालय पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद है। और यही नहीं इमरान खान ने कहा है कि उन्हें बाहर करने की कोशिश करने वाले देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने देश की आर्थिक बदहाली का मुद्दा उठाया। कहा कि लोग अपना डॉलर बेच रहे हैं और सरकार करदाताओं का सारा पैसा ब्याज चुकाने में खर्च कर रही है। पाकिस्तान को उबारने का कोई रोडमैप नहीं है। पाकिस्तान डूब रहा है।