झारखंड में आज तीसरे चरण का मतदान, बीजेपी अध्यक्ष ने जारी की अपील
झारखंड चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से ही 17 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है । इनमे से 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा । हालांकि बाकी 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे ही वोटिंग सम्पन्न हो जाएगी । इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस तैनात कर दी गई है । वहीं, संवेदनशील इलाकों के वोटिंग बूथ पर केंद्रीय बलों के साथ-साथ जिला पुलिस भी तैनात की गई है । बता दें कि राज्य में पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसक झड़प और प्रदर्शन देखा गया था ।
झारखंड के तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजधानी रांची के साथ रामगढ़, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांड, हज़ारीबाद, सिमरिया, धनवार, बेरमो, गोमिया, हटिया, कांके, खिजड़ी, ईचागढ़, बड़कागांव और सिल्ली में मतदान किया जा रहा है । इनमे से रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकठ्ठा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा । सुबह 9 बजे तक झारखंड में 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।
रांची- 10.64%
कोडरमा- 10.2%
बरकट्ठा- 15%
रामगढ़- 14.22%
बरही- 13.08%
मांडू- 14.2%
हजारीबाग- 10.27%
सिमरिया- 13.77%
धनवार- 7.57%
बेरमो- 12.75%
गोमिया- 13.02%
हटिया- 11.4%
गौरतलब है कि झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 56 लाख 6 हजार 743 मतदाता वोटिंग करेंगे । वहीं, इन 17 सीटों पर कुल 309 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं । इनमे से 277 पुरुष और 32 महिला प्रत्याशी शामिल हैं । बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेता मैदान में हैं । इनमे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, मंत्री सीपी सिंह, मंत्री नीरा यादव, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण सिंह और नवीन जायसवाल शामिल हैं ।