बहराइच अंतिम संस्कार में जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजे को बस ने मारी टक्कर
हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत
बहराइच अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे चाचा भतीजे को रविवार को बस ने टक्कर मार दी| मौके पर ही चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| अज्ञात बस चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी|
जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम नानक पुरा निवासी जवाहिर (38) पुत्र बच्चन के सास की रविवार को मौत हो गई थी| जिस पर जवाहिर अपने चाचा ननके (48) छोटे के साथ रविवार को सुबह 11 बजे चरदहा गांव जा रहे थे| दो पहिया वाहन से चाचा भतीजे दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी के पास पहुंचे| तभी प्राइवेट बस ने दो पहिया वाहन में टक्कर मार दी| मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई| पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
प्रभारी निरीक्षक आरडी मौर्य ने बताया कि बस चालक फरार हो गया है| अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| दुर्घटना ग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है| उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| चाचा भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है| जवाहिर के सास की मौत पर पहले जवाहिर वाहन से अपने ससुराल के लिए रवाना हुआ| इसके बाद मां माधुरी आटो से अंतिम संस्कार में जाने के लिए रवाना हुई| रास्ते में भीड़ देख उसने हादसे के बारे में जानकारी ली| जैसे ही पता चला कि उसके गांव का बेटा ही हादसे में दम तोड़ चुका है| इस पर वह बेहोश होकर वहीं गिर गई|