पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक
बिहार –जातीय जनगणना मामले में नीतीश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पटना हाईकोर्ट ने जनवरी 2023 में शुरु हुई जातिगत जनगणना पर तत्काल प्रभाव से अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही डाटा को भी संरक्षित रखने का आदेश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने यह आदेश दिया। जानकारी के मुताबिक़ सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी की सहमति से जातीय जनगणना कराई जा रही थी। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति भी ली गई थी। पूरे देश में जातीय जनगणना कराने का प्रस्ताव भी पेश किया गया था। केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया तो हम लोगों ने जातीय गणना के साथ आर्थिक सर्वे कराने का भी फैसला लिया।