40 फुट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
यूपी के मुजफ्फरनगर में उस समय ग्रामीणों में दहशत फेल गई जब एक व्यस्क तेंदुआ जंगलों से होते हुए बस्ती से लगे हुए खेतो में घुस आया और पलक झपकते ही तेंदुआ एक पेड़ के ऊपर चढ़ गया। पेड़ पर तेंदुए को चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई भीड़ को देखते हुए तेंदुआ एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जा चढ़ा और लगभग 40 फुट की ऊंचाई पर पेड़ पर बैठ गया। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम पेड़ पर चढ़े तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दाह खेड़ी का है जहा आज सुबह एक तेंदुआ उत्तराखंड की शिवालिक से होता हुआ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सीमा में पहुंच गया। जैसे ही तेंदुआ जंगलों से होते हुए रिहायशी बस्ती से लगे हुए खेतों में पहुंचा तो वहां भारी भीड़ देखकर तेंदुआ एक पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुए को पेड़ पर चढ़ा दे ग्रामीणों की भारी भीड़ खेतों पर जमा हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन विभाग को गांव के जंगल में तेंदुए की होने की सूचना दी। जिस पर सिखेड़ा पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ पर चढ़े तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए खेतों में जाल बिछाकर दो बड़े पिंजरे लगाए गए तेंदुआ पॉपुलर के लगभग 40 फुट ऊंचे पेड़ की चोटी पर बैठा हुआ था जिसको नीचे उतारने की वन विभाग को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है । ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह 11 बजे से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है आपको समय से सूचना दिए जाने के बावजूद भी शाम 7 बजे तक वन विभाग की टीम पेड़ पर चढ़े तेंदुए को रेस्क्यू नहीं कर पाई है। वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन ना होने से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में फेल साबित हो गई।