ओवैसी ने नागरिकता संशोधन बिल पर स्पीकर से की विनती कहा “मुल्क को ऐसे कानून से बचा लीजिए”
नागरिकता संशोधन सरकार ने लोकसभा में पेश कर दिया है | इसपर विपक्ष का जमकर हंगामा जारी है | जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह बिल किसी भी तरह से अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है तो वहीं इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा |
ओवैसी ने कहा,” मैं अपनी बात इस बिल को लेकर रखना चाहता हूं | पहली बात यह कि धर्मनिरपेक्षता इस देश की आत्मा है | संविधान के आर्टिकल 14 में समानता का अधिकार मिला हुआ है और कहा गया है कि किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा | यह संविधान का उल्लंघन है |”
ओवैसी ने लोकसभा स्पीकर से विनती करते हुए आगे कहा,” मुल्क को ऐसे कानून से बचा लीजिए | मुसलमान भी इसी देश का हिस्सा है | इस तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा है |” उन्होंने इस दौरान अमित शाह की तुलना हिटलर के साथ कर दी | हालांकि उनके इस बयान को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया |
विपक्ष के आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बिल में कहीं भी मुस्लिमों का नाम नहीं है | विपक्ष तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करें | नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करते हुए उन्होंने कहा- यह बिल 0.001% भी देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है | बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया था | कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया |