पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी ईडी हिरासत में
दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को 3 दिन की (ईडी) हिरासत भेजा दिया है। बुधवार को ईडी ने सुकन्या मंडल से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें विषेश न्यायाधीश रघुबीर सिंह के समक्ष पेश किया गया था। गौरतलब है कि इसी मामले में अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया। और उनके पिता पहले से ही इस मामले की न्यायिक हिरासत में है। विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा ने सुकन्या की हिरासत की मांग की कि उनका सबूतों और उनके पिता समेत अन्य सह-आरोपियों से आमना-सामना करवाना जरूरी था। राणा ने कहा कि अपराध से अर्जित धन का पता लगाने, पैसे के लेन-देन और अपराध के तौर-तरीकों को स्थापित करने के लिए भी सुकन्या की हिरासत जरूरी है। पशु तस्करी के इस मामले में अबतक 4 अहम लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।