चेन्नई में चेट्टीनाड समूह के 10 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने चेन्नई में तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन और चेट्टीनाड समूह की कंपनी दक्षिण भारत निगम के अधिकारियों के चेन्नई स्थित 10 ठिकानों पर छापेमारी की।
इन ठिकानों में टीएएनजीईडीसीओ के पूर्व कोयला निदेशक सरकारी अधिकारियों और एसआईसी तथा वेस्टर्न एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड के महत्वूपर्ण प्रबंधन कर्मियों के परिसर शामिल थे। विशाखापत्तनम बंदरगाह से कोयले की ढुलाई में ज्यादा भुगतान का दावा कर राज्य सरकार केसार्वजनिम उपक्रम टीएएनजीईडीसीओ से सैकड़ों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सतर्कता और भ्रष्टाचार-विरोधी निदेशालय, चेन्नई ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
ईडी ने कहा, तलाशी के दौरान, डिजिटल साक्ष्य और संपत्ति के दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। तलाशी में दक्षिण भारत निगम के खातों में सावधि जमा के रूप में पड़े 360 करोड़ रुपये की वसूली भी हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है।