बिहार में पीटीसी पास कांस्टेबल कर सकेंगे 7 साल तक सज़ा का अनुसंधान (अन्वेषण)
बिहार में अब कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी भी वैसे अपराधिक घटनाओं का अनुसंधान करेंगे जिसमे सात वर्ष तक सजा का प्रावधान है इस बात की जानकारी ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है ADG के मुताबिक इस काम में सिर्फ वैसे कॉन्स्टेबल को दिया जायेगा जो PTC पास है आगे जितेंद्र सिंह गंगवार बताते है की हाल ही में राजगीर पुलिस प्रशिक्षण केद्र से PTC पास आउट होने वाले 3268 PTC पास कांस्टेबल इस काम में लगाया गया है ADG यह भी बताते है की अन्य राज्यों में यह काम पहले से किया जा रहा है PTC पास कॉन्स्टेबल सात वर्ष से कम कांडो वाले मामले का अनुसंधान कर रहे है ।
बिहार पुलिस की ऑफिशियल सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाने को अपलोड करने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय ने एक्शन लिया है ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी को सारे काम से हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है हालाकि फौरी तौर पर पुलिसकर्मी के तरफ से यह बात कही गई है की वो अपना फेसबुक पेज देख रहा था इस दौरान उससे भूल बस पुलिस महकमें की सोशल मिडिया पर वो पोस्ट अपलोड हो गया ….
बिहार पुलिस जनजन तक अपनी पकड़ बनाने के लिए सोशल मिडिया को अपना माध्यम बनाया था सोशल मिडिया के जरिए लोगों तक बिहार पुलिस अपनी बात पहुंचा रही थी और लोगों के सवालों का जवाब पिछले एक माह से दे रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों से सवालों का जवाब देने का काम पुलिस महकमा ने बंद कर दिया है हालांकि ADG पुलिस मुख्यालय का कहना है की हम लोग सोशल मिडिया पर एक्टिव है लोगों की समस्याओं का समाधान मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर रोजाना किया जा रहा है हा कुछ मामले ऐसे होते है जिसका समाधान जिले स्तर से होनी है इसलिए वैसे सवालों का जवाब मुख्यालय स्तर से नहीं दिया जा रहा हालाकि अब उन सवालों का जवाब भी मुख्यालय स्तर पर दिया जायेगा ।