उत्तर प्रदेश के किदवईनगर में 10 दुकानें जलकर राख
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बांसमंडी इलाके में लगी भीषण आग के बाद एक और अग्निकांड की खबर सामने आई है। यहां के किदवईनगर इलाके में सुबह एक बाजार में आग लग गईलोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग विकराल हो गई और 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन नुकसान को बचा नहीं पाए।
जानकारी के मुताबिक यह अग्निकांड किदवई नगर की 40 दुकान बाजार में हुआ। यहां काफी बड़ा कॉस्मेटिक का बाजार है। ज्यादातर दुकानें अस्थायी हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह अचानक किन्हीं कारणों से दुकानों में आग लग गई। इसके बाद लोगों ने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को जानकारी दी।
लोगों ने बताया कि सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग से 10 अस्थायी दुकानें जल कर राख हो गई है। जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। वहीं आग से होने वाले नुकसान का आकलन किया जा रहा है।