भाजपा नेत्री विजयलक्ष्मी के बेटे पर बम से हमला हुआ
उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर ना सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि पढ़वइयों का भी शहर है, हालांकि इसके समानांतर अपराध की दुनिया ने भी अपने लिए जगह बना ली। बीएसपी से विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल को मार डाला गया हैं। अभी कुछ दिन भी नही बीते की एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां भारतीय जनता पार्टी की नेता विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से हमला हुआ है।यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज सामने आई है। बता दें कि वारदात के वक्त भाजपा नेता का बेटा और उसका दोस्त सफारी कार में बैठे थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई मगर इस घटना के चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई है मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों में पुलिस विभाग में तैनात एक कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल है जैसा कि गौरतलब है कि यह घटना प्रयागराज के झूसी इलाके स्थित आवास विकास कॉलोनी की है। महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल बीजेपी की जिला मंत्री हैं और साथ ही में वह ग्राम प्रधान भी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, महिला नेता का 20 साल का बेटा विधान सिंह अपनी मौसी के घर गया था।वहीं पर दो बाइक पर सवार छह युवकों ने उसकी कार पर बम से हमला बोल दिया।बमबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रयागराज पुलिस ने तीन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।