सीवेज टैंक की सफाई कर रहे 4 मजदूरों की मौत
हरियाणा– बहादुरगढ़ के जाखोड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीवेज टैंक में पाइप डालने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हैं। चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव जासौर खेड़ी निवासी दीपक ने गांव जाखोदा में मकान बनाया हुआ है। इस मकान को उसने प्रवासी लोगों को किराए पर दिया हुआ है। सुबह दीपक ने इस मकान में बने सीवेज टैंक की सफाई कराई थी। इसके बाद उसने पाइप डालने के लिए पड़ोस में ही रहने वाले राजमिस्त्री महेंद्र व दो अन्य मजदूरों को बुलाया था।सीवेज टैंक की अच्छी तरह से सफाई नहीं होने की वजह से उसमें जहरीली गैस बची थी। जिसकी वजह से महेंद्र वहीं पर बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद महेंद्र को बचाने के लिए जैसे ही दीपक नीचे गया तो वह भी बेहोश हो गया। बाद में 2 मजदूर कुलदीप उर्फ सतीश व देशराज भी दोनों को बचाने नीचे उतरे तो अचेत होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना के बाद आसौदा थाना पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों को सीवेज टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।