अजित पवार से मिले बीजेपी के नेता, फिर शुरू हुई अटकलें
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अजित पवार एक अहम चेहरा बनकर सामने आए हैं। ऐसे में उनके हर कदम पर नज़र रखी जा रही है। बता दें कि बीजेपी के खेमे में घुसकर एनसीपी में घरवापसी कर चुके अजित पवार समय समय पर उद्धव सरकार के पक्ष में बयान दे रहे हैं। लेकिन उनके काम बार बार आशंका पैदा कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब शनिवार सुबह अजित पवार बीजेपी के दिग्गज नेता प्रताप चिखलीकर से मिले।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार सुबह मंबई स्थित अपने आवास पर नांदेड़ से BJP सांसद प्रताप चिखलीकर से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में अटकलबाजियों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। हालाँकि सफाई देते हुए अजित पवार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ सदीक्षा (शिष्टाचार) भेंट थी। मुझसे अनेक दलों के नेता मिल रहे हैं। बारामती के लोग जानते हैं कि अजित पवार किधर हैं।’ बता दें कि यह वही प्रताप चिखलीकर हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज अशोक चह्वाण को उनके गढ़ में मात दी थी।
कौन होगा उपमुख्यमंत्री, बोले अजित पवार
गौरतलब है कि अजित पवार ने सरकार गठन से पूर्व शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत के 170 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के दावा पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संजय राउत की ओर से विधायकों के समर्थन को लेकर किए गए दावे को पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘संजय राउत ने 170 का जो आंकड़ा बताया है, हम वहां तक जरूर पहुंचेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री के पद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा ‘पार्टी (NCP) मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे ले लूंगा।’
वहीँ छगन भुजबल ने भी उद्धव सरकार में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘डिप्टी सिएम कौन होगा यह अंदरूनी मामला है। इस पर भी फैसला ले लिया जाएगा।’ वहीँ आरे में मेट्रो शेड को लेकर जारी विवाद पर भी उन्होंने अपना रुख स्पष्ट किया। भुजबल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे में मेट्रो को लेकर जो फैसला किया है, वह सही है। हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन विकास के लिए पर्यावरण को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।’