लोकसभा की वेबसाइट से हटाया गया राहुल गांधी का नाम
राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीने जाने के बाद अब उनका नाम लोकसभा की वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। लोकसभा की वेबसाइट अब राहुल गांधी का नाम नजर नहीं आ रहा है, जिस पर सभी सांसदों का नाम होता है। केरल की जिस वायनाड सीट से राहुल गांधी लोकसभा के लिए चुने गए थे, उस सीट की जानकारी भी केंद्र सरकार ने हटा दी है। बता दें कि संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सदस्य के बारे में जानकारी लोकसभा की वेबसाइट से हटा दी जाती है।
बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने बाद कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में दो घंटे की मैराथन बैठक हुई थी। इस मैराथन बैठक में कांग्रेस ने इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन का ऐलान किया है।