उत्तर प्रदेश: बदमाशों ने घर में फेंका बम दो महिलाएं घायल, भारी फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश। पुलिस सिर्फ दावे करती है। पुलिस सिर्फ कहानी गढ़ती है । और अब तो इस बात में भी कोई शक शुबहा नहीं होना चाहिये कि पुलिस अपराधियों के एनकाउंटर के मामले में भी काफी भेदभाव बरतती है । वरना जिस अपराधी पर 5 दर्जन मुकदमें दर्ज हों, इलाके में दहशत कायम कर रखी हो – और थाने में घुस कर हत्या करने के मामले में संदेह का लाभ उठाकर अदालत से छूटा हुआ हो – उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर क्यों नहीं थी।अगर यूपी पुलिस ने विकास दुबे, प्रयागराज कांड राज्य के दूसरे अपराधियों में भेदभाव न किया होता तो क्या कानपुर शूटआउट का नतीजा कुछ और नहीं होता गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जो ठोको की परिपाटी पर चलते हैं ।लेकिन फिर भी अपराध हैं कि ,रुकने का नाम नहीं ले रहे। ऐसी ही घटना जनपद औरैया में देखने को मिली जहां एक ही परिवार के लोगो पर बदमाशों ने बम फेंक दिया। औरैया जनपद के अजीतमल क्षेत्र के चपटा गांव के कुछ लोगों ने एक घर में बमबाजी कर दी। जिसमें दो युवतियां घायल हो गईं। आनन-फानन दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चपटा में गांव के कुछ बदमाशों ने एक घर में बमबाजी कर दी। हमले में दो युवतियां बुरी तरह घायल हो गईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।
चपटा निवासी आफताब ने बताया कि बेटी अदीबा (20), भतीजी साबिया (18) पुत्री रहीस अहमद निवासी जलालपुर सिकंदरा कानपुर देहात के साथ छत पर पापड़ सुखा रही थी। तभी पीछे से किसी ने बम फेंके और उनके फटने से दोनों बुरी तरह घायल हो गईं। धमाका और चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी पहुंचे।दोनों को आनन-फानन सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहां से दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर एसपी चारू निगम, एसडीएम अखिलेश कुमार, सीओ भारत पासवान सहित भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। रंजिश में बमबाजी होने की बात सामने आ रही है।