राज्य मंत्री गुलाब देवी ने पत्रकार पर दर्ज कराई एफआईआर, मचा हड़कंप..
संभल–उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री से कामकाज का ब्यौरा मांगना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। भाजयुमो जिला महामंत्री की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के बुद्धनगर खंडवा का है। जहां योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। यहां उनसे गांव में विकास न कराने और वादा खिलाफी करने की बात कही थी। इसके बाद गांव के लोगों से हाथ उठवाया था। जिससे हंगामे की स्थिति हो गई थी।
हालांकि युवक का आरोप है कि वीडियो में मंत्री भी उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती नजर आ रही हैं।इसके बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव की तहरीर पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजय राणा के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर के अनुसार शिक्षामंत्री चेक डैम के उद्घाटन में शामिल हुई थीं जहां संजय ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया था।