केसर पान मसाला फैक्ट्री में आयकर विभाग का छापा ,काली कमाई का पर्दाफाश..
उत्तर प्रदेश –करीब 4 साल पहले केसर पान मसाला के मालिकों ने करीब 70 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी ये संपत्ति पांच सालों में मुंबई और बैंगलुरू में खरीदी गई थी। आयकर विभाग की छानबीन में उनके ठिकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इसका खुलासा हुआ है। लेकिन सफेदपोश की वजह से छानबीन रोक दी गई थी और यह मामला यहीं से बंद कर दिया गया। लेकिन आज फिर एक बार कानपुर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल मच गया जब एक पान मसाला फैक्ट्री में जीएसटी विभाग का छापा पड़ गया अधिकारियों को देखते ही पान फैक्ट्री के कर्मचारी भागना शुरू कर दिए लेकिन पुलिस बल होने की वजह से भागने में असफल रहे सभी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल कानपुर की मशहूर केसर पान मसाला फैक्ट्री में जीएसटी का छापा मारा गया। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में GST की छापेमारी कई घंटे तक चली। जीएसटी टीमों को जांच के दौरान अनेकों दस्तावेज मिले जिनमें टैक्स चोरी से लेकर भ्रष्टाचार के तमाम सबूत भी मिले। दस्तावेज टैक्स चोरी मामले में केसर पान मसाला फैक्ट्री में आयकर विभाग ने 75 करोड़ की काली कमाई भी पकड़ी है। लिहाजा अधिकारियों ने मामले को पूरा संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।