बाल गृह में 4 बच्चों की मौत से, प्रशासन में मचा हड़कंप…
उत्तर प्रदेश –लखनऊ में प्रशासन में हड़कंप मच गया जब राजकीय बाल गृह की एक और बच्ची ने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान 3 माह की बच्ची रीना की हालत बिगड़ने पर उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेजा गया था। इस बीच सिविल में भर्ती दो माह की मून की तबियत भी नाजुक बनी हुई है। 4 बच्चियों की मौत और कई अन्य के बीमार होने के बाद बाल गृह के अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ मामले में मैजिस्ट्रीरियल जांच को लेकर सिफारिश भी की गई है।
इस राजकीय बालगृह में पांच दिनों में चार बच्चियों की मौत हो चुकी है।जिला प्रशासन ने बाल गृह के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है तथा मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं। राजकीय बालगृह में नवजात से लेकर दस साल के बच्चे रखे जाते हैं। यह महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। यहां लावारिस नवजात शिशुओं को बाल कल्याण समीति के आदेश से रखा जाता है। इस बाल गृह में फिलहाल 28 नवजात सहित कुल 75 बच्चे रह रहें हैं। उनका पालन पोषण उत्तर प्रदेश का महिला कल्याण विभाग करता है। फिलहाल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।